जम्मू कश्मीर के 4 जिलों में कोरोना वायरस के अधिक मामले, 195 नए कोरोना मामले

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 07:09 PM (IST)

जम्मू (सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जी तोड़ मेहनत कर रहा है लेकिन गत 9 दिनों से निरंतर कोरोना के मामले 100 के ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। आज 46 यात्रियों सहित 172 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक श्रीनगर, बारामूल्ला, बडगाम और जम्मू जिले से सामने आए हैं।  आज कश्मीर संभाग से 131 और जम्मू संभाग से 41 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 172 मामलों में से 46 यात्री व 126 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 1,29,203 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 52,545 जम्मू संभाग और 76,658 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। 


जम्मू कश्मीर में 1593 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 384 और कश्मीर संभाग में 1209 मामले एक्टिव हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 1,25,627कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 51,429 और कश्मीर संभाग से 74,198 रोगी ठीक हुए हैं। आज 92 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 78 और जम्मू संभाग से 14 लोग स्वस्थ हुए हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस की 58,58,408 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 57,29,205 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 14,60,865 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 29,624 लोगों को रखा गया है और 1593 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 1,25,879 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 13,01,786 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 


अब तक जम्मू संभाग से 732 और कश्मीर संभाग से 1251 कोरोना रोगियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 1983 पहुंच गया है। श्रीनगर में 467, बारामूल्ला में 178, बडग़ाम में 120, पुलवामा में 92, कुपवाड़ा में 97, अनंतनाग में 94, बांदीपुरा में 62, गांदरबल में 47, कुलगाम मे 54, शोपियां में 40 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 379, ऊधमपुर में 57, राजौरी में 55, डोडा में 64, कठुआ में 53, साम्बा में 41, किश्तवाड़ में 22, पुंछ में 24, रामबन में 21 और रियासी में 16 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। 


8 जिलों से नहीं आया कोई नया मामला
आज सबसे अधिक 65 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से सामने आए हैं जबकि जम्मू जिले से 34 मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 30, बडगाम में 16, पुलवामा में 5, कुपवाड़ा में 2, अनंतनाग में 8, बांदीपोरा में 3, शोपियां में 2, डोडा में 2, कठुआ में 3 और साम्बा में 2 कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए हैं। आज जम्मू कश्मीर के गांदरबल, कुलगाम, ऊधमपुर, राजौरी, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और रियासी 8 जिलों से कोई भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया। 

जम्मू कश्मीर
1,29,203 कुल केस
1593 एक्टिव केस
1,25,627 ठीक हुए
1983 मौतें 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News