गुजरात में जहरीली शराब पीने से 19 की मौत, 20 लोग अस्पताल में भर्ती...एक ही गांव के थे सभी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 08:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात में बोटाद जिले के रोजिद गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 अन्य बीमार पड़ गए जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार रात बताया कि कुछ मरीजों की हालत गंभीर है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ता (ATS) और अहमदाबाद अपराध शाखा भी जांच में शामिल हो गई हैं।

 

गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP) आशीष भाटिया ने बताया कि जहरीली शराब पीने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कम से कम 20 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, ज्यादातर लोग भावनगर में सर तख्तसिंहजी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से कुछ की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News