Russia-Ukraine War: 182 भारतीयों को बुखारेस्ट के रास्ते लाया गया मुंबई, केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने किया वेलकम

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 182 भारतीयों को बुखारेस्ट से लेकर एयर इंडिया का विमान शनिवार देर रात मुंबई पहुंचा। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने शनिवार देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स 1202 के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसमें सवार यात्रियों का स्वागत किया।

 

पाटिल ने यात्रियों से बातचीत में कहा कि जबतक युद्धग्रस्त यूक्रेन से सभी भारतीयों की निकासी नहीं हो जाती तब तक अभियान जारी रहेगा। बता दें कि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद 24 फरवरी से ही बंद है और भारत अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते विशेष विमानों के जरिए वापस ला रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News