Booster Dose : हो जाइए तैयार...18+ वालों को भी लगेगी बूस्टर डोज, जानिए सरकार क्यों कर रही इस पर विचार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 10:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विश्व के कई भागों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को लेकर सामने आने वाली दिक्क्तों के मद्देनजर सरकार 18 साल से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को कोरोना रोधी टीके की बूस्टर खुराक की अनुमति दिए जाने पर विचार कर रही है। वर्तमान में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों और 60 साल से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को टीके की बूस्टर खुराक दी जा रही है।

 

सूत्रों ने कहा, ''विश्व के कई भागों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को लेकर सामने आने वाली दिक्क्तों के मद्देनजर सरकार 18 साल से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को covid रोधी टीके की बूस्टर खुराक की अनुमति दिए जाने पर विचार कर रही है।'' देश में गत 16 मार्च से 12-14 साल के आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है। इससे पहले, भारत में टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News