राज्यों को अभी तक 17.35 करोड़ के कोविड-19 रोधी टीके दिए गए निशुल्क :सरकार

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 03:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 90 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके हैं और उन्हें अगले तीन दिनों में 10 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे। सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 17.35 करोड़ (17,35,07,770) टीके निशुल्क उपलब्ध कराए हैं।


राज्यों के पास 90 लाख से अधिक टीके उपलब्ध
 इनमें से खराब हो चुके टीके समेत 16,44,77,100 टीकों की खपत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया, कि‘‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 90 लाख से अधिक टीके उपलब्ध हैं। जिन राज्यों के पास टीकों की उपलब्धता नहीं दिख रही, वहां टीकों की आपूर्ति से अधिक खपत हुई क्योंकि उन्होंने सशस्त्र बलों को दिए टीकों का मिलान नहीं किया है।’’

 

अगले तीन दिनों तक और मिलेंगे टीके 
सरकार ने एक बयान में कहा कि‘‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में 10 लाख से अधिक (10,25,000) टीके मिलेंगे। वहीं इससे एक दिन पहले सरकार ने बताया कि भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। यह उपलब्धि हासिल करने में 109 दिन का समय लगा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News