लद्दाख में कोविड-19 के 17 नये मामले, कुल संख्या 20,090 हुई

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 02:43 PM (IST)


लेह : लद्दाख में कोविड के 17 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 20,090 हो गए जबकि 34 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 19,626 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नये मामलों में से 10 लेह में और सात कारगिल में सामने आए। वहीं, लद्दाख में 3,633 नमूने जिसमें से 2,205 लेह से और 1,458 थे, वे बृहस्पतिवार को जांच में नेगेटिव पाए गए।

 

उन्होंने बताया कि स्वस्थ हुए 34 लोगों में से 26 मरीज लेह के और आठ कारगिल के हैं। अधिकारियों ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 262 पर आ गई है जिनमें से 225 लेह में और 37 कारगिल जिले में हैं। पिछले 12 घंटे में लद्दाख में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कोविड के चलते 202 लोगों की मौत हुई। कारगिल में मृतक संख्या 58 है जबकि शेष 144 मरीजों की मौत लेह जिले में हुई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News