ऑक्सीजन की किल्लत से आंध्र प्रदेश के दो अस्पतालों में हुई 16 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 11:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और कुरनूल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने के कारण 16 मरीजों की मौत हो गई है। जहां अनंतपुर के सरकारी अस्पताल में 11 मरीजों ने दम तोड़ा है, वहीं कुरनूल के एक निजी अस्पताल में पांच अन्य मरीजों की मौत हुई है। गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन की आपूर्ति में प्रेशर कम होने के कारण हुई है। डॉक्टरों ने कहा कि सिस्टम में जो तकनीकी समस्या आई है, उसे चेन्नई से आई टीम ठीक कर रही है। वहीं कुरनूल के एक निजी अस्पताल में पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

इस निजी अस्पताल पर तो नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है, क्योंकि यह बिना किसी व्यवस्था और सरकार की अनुमति के कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे। पुलिस ने अस्पताल के प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News