दिल्ली में कोविड के 1506 नए मामले, 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 10:52 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1506 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई जो एक महीने में सबसे ज्यादा है। वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो गई तथा संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 26 जून को दिल्ली में 1891 मामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी की संक्रमण दर 10.63 फीसदी हो गई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर है। 

सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 11.41 प्रतिशत थी जो छह महीनों में सबसे ज्यादा थी। वहीं 822 मामले आए थे और दो लोगों की जान गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में 24 जनवरी को संक्रमण दर 11.79 फीसदी थी। पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में कोविड के मामले और संक्रमण दर तेज़ी से बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News