जम्मू-कश्मीर : भद्रवाह में एक दिन में 1,500 अधिवास प्रमाणपत्र जारी किए गए

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 10:42 AM (IST)

भद्रवाह/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बृहस्पतिवार को दूर-दराज के गांव में रहने वाले लोगों को अधिवास प्रमाणपत्र जारी करने के अभियान के तहत एक ही दिन में 1,500 ऐसे प्रमाणपत्र उनके घर के पास ही उपलब्ध कराए गए। भद्रवाह के तहसीलदार जीशान ताहिर की अगुवाई में अभियान के तहत डोडा जिले में अथखार घाटी के सरतिंगल गांव में अधिवास प्रमाणपत्र शिविर लगाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि एक दिवसीय शिविर का प्राथमिक उद्देश्य अथखार घाटी के दूर-दराज और छोटे गांव के निवासियों को बेहद आवश्यक अधिवास प्रमाणपत्र जारी करना था ताकि उन्हें इसे प्राप्त करने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News