भारत-PAK बॉर्डर पर 15 दिन का अलर्ट जारी, 26 जनवरी को लेकर BSF का ऑप्रेशन 'सर्द हवा'

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 10:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः गणतंत्र दिवस के पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। राजस्थान से लगती भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा (India–Pakistan Border) पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने निगरानी और कड़ी कर दी है। BSF ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 15 दिनों का अलर्ट जारी किया है। बढ़ी हुई तैनाती आगामी 29 जनवरी तक कायम रहेगी। बीएसएफ ने इसको ऑपरेशन सर्द हवा का नाम दिया है। आम दिनों की तुलना में वर्तमान में BSF ने 50 फीसदी नफरी को बॉर्डर पर तैनात किया है।

PunjabKesari

बता दें कि सर्दी के मौसम में सीमा पार से घुसपैठ के मामले काफी बढ़ जाते हैं इसलिए BSF ने ऑप्रेशन 'सर्द हवा' शुरू किया है। इसके तहत सीमा पार से कोई भी घुसपैठ और आतंकी घटना न घटे जिसको लेकर बीएसएफ मुस्तैद हो गई है। गणतंत्र दिवस पर हाई अलर्ट घोषित होने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवान चौकस निगाहों से सीमा सुरक्षित के जज्बे के साथ पूरी चौकसी बरत रहे हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News