दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत भी हुई

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 08:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,66,243 हो गई। इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,157 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में बात सामने आई है।

दिल्ली में बीते कुछ दिन से कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव देखा गया है। राजधानी में शनिवार को संक्रमण के 160 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 1.55 प्रतिशत रही थी। इससे पहले शुक्रवार को 146 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत रही थी। वहीं बृहस्पतिवार को दिल्ली में 176 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 1.68 प्रतिशत रही थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले दिन 10,939 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News