बिल्डरों को दिया गया 14 अरब डॉलर का कर्ज ‘भारी दबाव में'': रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 07:41 PM (IST)

नई दिल्ली: बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और आवास वित्त कंपनियों (एचएफसी) द्वारा रीयल एस्टेट कंपनियों को दिया गया 14 अरब डॉलर यानी करीब 1,000 करोड़ रुपए का कर्ज ‘भारी दबाव' में है और इसकी ब्याज, किस्त के भुगतान में समस्या आ सकती है। एनारॉक की एक रिपोर्ट में यह विचार व्यक्त किया गया है। 

PunjabKesari
एनारॉक ने बयान में कहा कि बैंकों, एनबीएफसी और एचएफसी द्वारा रीयल एस्टेट क्षेत्र को करीब 93 अरब डॉलर का कर्ज दिया गया है। इसमें से करीब 62 प्रतिशत या 58 अरब डॉलर पूरी तरह दबावमुक्त है। रिपोर्ट कहती है कि इसमें से 22 प्रतिशत या 21 अरब डॉलर के कर्ज पर कुछ दबाव है लेकिन इसका हल हो सकता है। इसमें कहा गया है कि रीयल एस्टेट क्षेत्र से मुख्य रूप से ब्याज की वसूली दबाव में है, मूल राशि नहीं। 

14 million rupees के लिए इमेज परिणाम
परामर्शक कंपनी ने कहा कि बिल्डरों को 14 अरब डॉलर या कुल कर्ज का 16 प्रतिशत ही ‘अधिक दबाव' में हैं। बिल्डरों को दिए गए कुल कर्ज में एचएफसी का हिस्सा सबसे अधिक 38 प्रतिशत का है। बैंकों का हिस्सा 34 प्रतिशत और एनबीएफसी का हिस्सा 28 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News