आंध्र प्रदेश में कोरोना के 14,502 नए मामले, 7 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 09:12 PM (IST)

अमरावतीः आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 14,502 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,95,136 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। आंध्र में संक्रमण की दर 35 प्रतिशत को पार कर गई है। 

बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान महामारी से सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,549 हो गई है। इससे पहले राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,440 नये मामले सामने आए थे।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,800 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,87,282 हो गई है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 93,305 हो गई है।

विशाखापत्तनम जिले में 1,728, अनंतपुरमू में 1,610, प्रकाशम में 1,597, कुरनूल में 1,551, कडप्पा में 1,492 और एसपीएस नेल्लोर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,198 नए मामले दर्ज किए गए। पश्चिम गोदावरी जिले में संक्रमण के कारण दो जबकि गुंटूर, कुरनूल, श्रीकाकुलम, एसपीएस नेल्लोर और विशाखापत्तनम में एक-एक मरीज की मौत हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News