पिछले 24 घंटों में मिजोरम में सामने आए कोविड-19 के 1,302 नए मामले, संक्रमितों में 263 बच्चे शामिल

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मिजोरम में कोविड-19 के 1,302 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,629 हो गई। नए मरीजों में 263 बच्चे हैं। वहीं छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 341 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में बुधवार को संक्रमण के 1,471 नए मामले सामने आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी।

संक्रमण के सबसे ज्यादा 728 नए मामले आइजोल जिले से सामने आए। राज्य में अब 16,075 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 86,213 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 84 फीसदी जबकि मृत्यु दर 0.33 फीसदी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजवामी ने बताया कि 6.84 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 4.59 लाख लोगों को दोनों खुराक दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News