महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,000 नए मामले, और 390 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 10:57 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 12,248 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 5,15,332 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में शनिवार को 12,822 मामले सामने आए थे, जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। 
PunjabKesari
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि और 390 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 17,757 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि 13,348 लोगों को आज अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ अब तक इस रोग से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3,51,710 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,45,558 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई में कोविड-19 के 1,066 नए मामले सामने आए तथा 48 और लोगों की मौत हुई है। 
PunjabKesari
इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,23,382 हो गई, जबकि इस महामारी से 6,799 लोगों की मौत हुई है। पुणे शहर में 1,433 नये मामले सामने आए जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, रविवार को 58 लोगों की मौत भी हुई। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण का पता लगाने के लिये राज्य में अब तक 27,25,090 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News