आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 11 कोरोना मरीजों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 07:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश से एक दुखद घटना सामने आई है।  यहां सरकारी रुइया अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई।

 

पांच मिनट के भीतर बहाल हुई ऑक्सीजन
 चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरि नारायणन ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में पांच मिनट लगे जिससे आक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई। हरि नारायणन ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति पांच मिनट के भीतर बहाल हो गई और सब कुछ अब सामान्य हो गया है। इसकी वजह से हम अधिक मरीजों की मौत को रोक सके। लगभग 30 डॉक्टरों को मरीजों की देखरेख करने के लिए तुरंत आईसीयू में भेजा गया।

 

ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं: जिलाधिकारी 
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की और निर्देश दिया कि घटना की विस्तृत जांच की जाए। जगन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News