लद्दाख में कोरोना पकड़ रहा है स्पीड, कोविड-19 के 11 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 04:28 PM (IST)

लेह : लद्दाख में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 28,429 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लद्दाख प्रशासन ने कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि के बीच शुक्रवार को लेह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में चार जुलाई से 15 दिनों की गर्मी की छुट्टी घोषित की थी।

अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चार से 16 जुलाई के बीच प्रस्तावित लद्दाख बाल महोत्सव को भी स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 82 पर पहुंच गई है।

अधिकारियों के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के कारण अब तक 228 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह के 168 और करगिल के 60 मरीज शामिल हैं।

केंद्र-शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में आठ मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिसके बाद इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,119 हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News