दिल्ली की बड़ी उपलब्धि: 100 फीसदी लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकोप के बीच दिल्‍ली सरकार ने 100 फीसदी 'योग्‍य' लोगों को कोरोना की फर्स्ट डोज लगाने की उपलब्धि हासिल की है। इस बात की जानकारी खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक लग गई -- 148.33 लाख। चिकित्सकों, एएनएम, शिक्षकों, आशा, सीडीवी और अग्रिम मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को सलाम। सभी डीएम, सीडीएमओ, डीआईओ और सभी जिले के पदाधिकारियों को बधाई।'' सरकारी आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लग गई। कोविन पोर्टल के अनुसार दिल्ली में 1,48,27,546 लोगों को बृहस्पतिवार की शाम आठ बजे तक कोविड-19 की कम से कम एक खुराक लग चुकी थी।

PunjabKesari

दिल्ली में ओमीक्रोन के 67 मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन' के 122 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 358 हो गए। इनमें से 114 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन' स्वरूप के सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए।

दिल्ली में कोरोना का हाल
राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए थे जबकि और एक मरीज की मौत हुई थी। वहीं, बुधवार को 125 जबकि मंगलवार को दिल्ली में 0.20 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 101 नए मामले आए थे जबकि सोमवार को संक्रमण की दर यही थी लेकिन 91 नए मामले आए थे। वहीं, गत रविवार को 0.17 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 107 और लोगों के महामारी की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News