CAA और NRC की वजह से असम में 100 और बंगाल में 31 लोगों की मौत: ममता बनर्जी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 05:48 PM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएए और एनआरसी के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ममता बनजी कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई जा रहीं हैं। ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी उससे असहमति रखने वाले हर व्यक्ति को आतंकित करने की कोशिश कर रही है। ममता ने कहा एनआरसी की वजह से असम में 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि पश्चिम बंगाल में 31 लोगों की मौत हुई।  

PunjabKesari
ममता बनर्जी ने सीएए का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को कथित तौर ‘राष्ट्र विरोधी' बताने के लिए भाजपा नेताओं की आलोचना की और कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर हाल में हुई गोलीबारी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को आतंकित करने का प्रयास था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए बनर्जी ने कहा कि “केवल चुनाव के दौरान खुद को चौकीदार बताने वाले” प्रधानमंत्री से उलट वह पूरे साल लोगों का ख्याल रखती हैं और उनकी समस्याओं को सुनती हैं। 

PunjabKesari
बनर्जी ने 24 उत्तर परगना के बनगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं उस समूह से ताल्लुक नहीं रखती जो लोगों में नफरत फैलाता है। भाजपा नेताओं के उकसाने की वजह से शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया के बाहर गोलीबारी की घटना हुई। लोगों को आतंकित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।” शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के प्रति समर्थन जताते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि कुछ पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे पर दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रही हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News