डेंगू के खिलाफ ‘10 हफ्ते,10 बजे, 10 मिनट’ अभियान शुरू, CM केजरीवाल ने की घर की सफाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ डेंगू विरोधी अभियान के 9वें सप्ताह में दिल्ली के निवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। मुख्यमंत्री ने आज सुबह एक बार फिर अपने आवास का निरीक्षण किया और जमा पानी को बदला।

PunjabKesari

दिल्ली सरकार के आक्रामक अभियान के कारण इस साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू से संबंधित एक भी मौत नहीं हुई है। दिल्ली के निवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने डेंगू विरोधी अभियान की मदद से इस साल फिर डेंगू को हरा दिया है। दिल्ली में इस साल डेंगू के मामले और भी कम हुए और एक भी मौत नहीं हुई है।

 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘डेंगू के खिलाफ चल रही लड़ाई का आज 9वां रविवार है और आज मैने फिर से अपने घर में इकट्ठा हुए पानी को बदला। दिल्ली में इस साल डेंगू के ममाले और भी कम हुए और एक भी मौत नहीं हुई है। ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार’ अभियान की मदद से दिल्ली ने फिर डेंगू को हरा दिया है।’

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News