मुंबई के मशहूर रेस्त्रां के 10 स्टाफ मैंबर कोरोना पॉजिटिव, कई कर्मचारी होम क्वारंटीन

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मार्च का महीना शुरू होते ही साल 2020 जैसा हाल होने लग गया है, देश में एक साल फिर से मार्च में ही कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। भारत में एक दिन में कोरोना के 16,838 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,73,761 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 113 और मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,57,548 हो गई। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना का संकट ज्यादा मंडरा रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के प्रसिद्ध रेस्तरां के 10 स्टॉफ मैंबर कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसके बाद रेस्तरां को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

 

बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि अंधेरी स्थित राधाकृष्ण रेस्तरां के 10 स्टॉफ मैंबर कोरोना पॉजिटिव मिले जिसके बाद रेस्त्रां को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया। रेस्तरां में कुल 35 कर्मचारी काम करते हैं। BMC ने कहा कि सैनिटाइजेशन और नए कर्मचारियों की तैनाती के बाद रेस्तरां को दोबारा संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। BMC ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को बीकेसी जंबो सेंटर में क्वारंटीन किया गया है और इनके संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटीन करने का निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं और महाराष्ट्र मेें इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News