नागपुर में दिवाली के मौके पर आग लगने की 10 घटनाएं सामने आई, कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में दिवाली के अवसर पर आग लगने की कम से कम 10 घटनाएं सामने आईं और उनमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नागपुर महानगर पालिका के अनुसार, जरीपटका इलाके के बरखोली में स्थित तीन मंजिला इमारत में बृहस्पतिवार की रात को आग लग गई।

अधिकारी ने कहा कि इमारत के भूतल पर स्थित पटाखे की एक दुकान में रात 11 बजकर करीब 20 मिनट पर आग लगी। उन्होंने कहा कि घटना के समय पटाखे की दुकान बंद थी। इमारत में एक और दुकान है। अधिकारी ने कहा कि दमकल की कम से कम सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। शहर के विभिन्न इलाकों से आग लगने की नौ अन्य छोटी-मोटी घटनाएं सामने आई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News