कोरोना काल में 1 लाख लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा पाठ कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 01:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना से त्रस्त लोगों को मानसिक ताकत देने के लिए दुनिया के 60 देश के एक लाख लोगों ने एक साथ एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ कर वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया। अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु आनंद गिरी ने सोमवार को बताया कि हनुमान चालीसा में वह शक्ति है जो आत्मबल को बढ़ाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एक लाख लोगों द्वारा एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने से दुनिया शीघ्र ही कोरोना महामारी से बाहर निकलेगी। उनका कहना है कि हनुमान जी की कृपा से कोई न कोई संजीवनी इजाद होगी जिससे दुनिया के लोगों को राहत मिलेगी।

PunjabKesari

योग गुरु आनंद ने बताया कि 15 अगस्त को ऑनलाइन आयोजन में एक साथ अमेरिका, इंगलैंड, कनाडा और आस्ट्रेलिया समेत 60 देशों के एक लाख लोगों द्वारा पाठ किया जाना बड़ी उपलब्धि है। अमेरिका के कैलीफोर्निया की संस्था सिलिकॉन आंध्रा ने दो महीने पहले 15 अगस्त को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए उनसे संपर्क किया था। स्वामी आनंद गिरी ने बताया कि Zoom के जरिए अलग-अलग ग्रुप बनाया और दुनिया के 60 देशों में सिलिकॉन आंध्रा के फॉलोअर्स ने ग्रुप ज्वाइन किया। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम का आमंत्रित किया गया।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News