लॉकडाउन खुलने के बाद बद्रीनाथ धाम में अब तक 1 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर में अब तक करीब एक लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं। यहां चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया ने मंगलवार को बताया कि अब तक लगभग 1 लाख भक्त बद्रीनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर चुके हैं। मंदिर में दर्शनों को आए भक्तों के लिए सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। बता दें कि लॉकडाउन के बाद मंदिर खुलने के बाद यहां दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है।

 

कोरोना के कारण मार्च में बंद किए गए बद्रीनाथ के द्वार 15 जून को खोले गए थे जबकि 1 जुलाई को मंदिर में दर्शनों के लिए सिर्फ स्थानीय लोगों को इजाजत मिली थी। इसके बाद 25 जुलाई से शर्तों के साथ बद्रीनाथ धाम को सभी के लिए खोल दिया गय। मंदिर के कपाट 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। वहीं इन दिनों बद्रीनाथ की चोटियों में बर्फबारी हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News