केजरीवाल सरकार का ऐलान- शहीद हुए सैन्य, पुलिस और रक्षाकर्मियों के परिवारों को देंगे 1 करोड़ रू

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वाले वायुसेना, दिल्ली पुलिस और असैन्य सुरक्षा के छह कर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी । इसमें से तीन वायुसेना, दो दिल्ली पुलिस और एक सिविल डिफेंस का जवान है

 

गृह मंत्रालय का सभी राज्यों को पत्र- अनलॉक के दौरान कोरोना नियमों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त
 

सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार देश की सेवा करते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

 

लाल किला हिंसा मामले में दीप सिद्धू समेत अन्य को समन जारी, 29 जून को दिल्ली HC में पेश होने का आदेश
 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जवानों का शहीद होना एक अपूरणीय क्षति होती है। केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने के बाद ऐसे कर्मियों के परिवारों को अनुग्रह राशि मुहैया करने के लिए योजना शुरू की है, ताकि यह उनके लिए आय का स्रोत बन सके और वे गरिमा के साथ जीवन जी सकें।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News