महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,862 नए मामले, 7 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 10:13 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,862 नए मामले मिले और सात मरीजों ने दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 80,53,965 हो गई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,48,124 तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जिन सात मरीज़ों ने दम तोड़ा उनमें मुंबई, पुणे, सतारा के दो-दो मरीज़ और ठाणे का एक मरीज शामिल है। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अकेले मुंबई में कोविड-19 के 410 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,099 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं और अब तक कुल 78,93,764 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 98.01 प्रतिशत दर्ज की गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News