महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1,635 नए मामले, 29 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 02:33 AM (IST)

औरंगाबाद/मुंबईः महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,635 नए मामले दर्ज किये गए और 29 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। शनिवार रात जारी हुई स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी सूचना दी गई। नए कोरोना मामलों के साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमण की संख्या 78,55,359 हो गई। साथ ही कोरोना मृतकों की कुल संख्या 1,43,576 हो गई है। 

इस बीच, पिछले 24 घण्टों में राज्य भर में 4,394 रोगी कोरोना मुक्त हुए जिससे बीमारी से उबरने वालों की कुल संख्या 76,91,064 हो गई। वर्तमान में राज्य की रिकवरी दर 97.89 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है। बुलेटिन में कहा गया है कि फिलहाल राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 18,368 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। 

बुलेटिन के अनुसार, आज राज्य में ओमिक्रॉन का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया। इसी के साथ इस समय राज्य में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या 4,456 पर बरकरार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News