महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,418 नए मामले, संक्रमण से 36 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 10:02 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,418 नए मामले आने के साथ ही बृहस्पतिवार तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 66,07,954 हो गई। वहीं संक्रमण से और 36 लोगों की मौत होने के साथ ही महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,40,134 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार के मुकाबले आज आए नए मामलों और मृतकों की संख्या में भी कमी आई है। बुधवार को राज्य में 1,485 नए मामले आए थे जबकि 38 लोगों की मौत हुई थी। 
PunjabKesari
पिछले 24 घंटों में 2,112 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और अभी तक कुल 64,45,454 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। महाराष्ट्र में संक्रमण से उबरने की दर फिलहाल 97.54 प्रतिशत है और मृत्युदर 2.12 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि आज दिन में 1,14,099 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अभी तक कोविड-19 के 6,23,16,910 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में सबसे ज्यादा 324 नये मामले मुंबई से आए, वहीं अहमदनगर में 143 नए मामले आए हैं।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News