दिल्ली में कम हुई कोरोना की रफ्तार: आज मिले 1,317 नए केस, संक्रमण दर हुई 2.11 फीसदी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 08:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,317 नये मामले सामने आए और महामारी से 13 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर 2.11 प्रतिशत दर्ज की गई है।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,47,515 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 26,023 पर पहुंच गयी। इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,114 नये मामले सामने आए थे और 12 मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर 2.28 प्रतिशत हो गयी है।

बीते 24 घंटे के दौरान 62,556 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। गौरतलब है कि दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के 28,867 नये मामले सामने आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के नये मामले घट रहे हैं। राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत पहुंच गयी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News