महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,003 नए मामले, 32 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 10:25 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,003 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 66,26,875 और 1,40,668 हो गई। 
PunjabKesari
वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में टीके की कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या दिन में सात करोड़ के पार हो गई। वहीं टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों की संख्या 3.46 करोड़ है। 
PunjabKesari
मंगलवार को राज्य में कोविड-19 के 886 नए मामले सामने आए थे और 34 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य में 1,052 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 64,70,791 हो गई। यहां अब 11,766 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं मुंबई शहर में संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News