महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस से होगा, चुनाव शीत सत्र के दौरान

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 08:42 PM (IST)

मुंबई,तीन दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि राज्य विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव शीत सत्र के दौरान ध्वनिमत से किया जाएगा। विधानसभा का सत्र 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
पटोले ने संवाददताओं को बताया कि इस पद के लिए सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी(एमवीए) से उम्मीदवार कांग्रेस विधायक होगा। इस वर्ष फरवरी में राज्य कांग्रेस प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के लिए पटोले के इस्तीफे से यह पद रिक्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव नहीं कराए जा सके क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूर्व के सत्रों की अवधि कम रही है। चुनाव प्रक्रिया में कम से कम तीन दिन लगते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के बजाय ध्वनिमत से विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News