कार्यकर्ता शोमा सेन ने एलगार परिषद मामले में आरोप मुक्त करने के लिए आवेदन दायर किया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 11:24 PM (IST)

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) एलगार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी कार्यकर्ता और शिक्षाविद शोमा सेन ने मंगलवार को यहां विशेष अदालत में एक आवेदन दायर कर खुद को आरोप मुक्त करने का आग्रह किया।

सेन ने आवेदन में इस आधार पर आरोप मुक्त करने की गुजारिश की है कि उन्हें झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है और मामले में इसलिए फंसाया गया है क्योंकि वह मानवाधिकारों और नागरिक स्वतंत्रताओं की रक्षक रही हैं, जिस वजह से कई बार लोगों की अवैध गिरफ्तारी, उन्हें यातना देना और उनकी मौत होने की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है।

उन्होंने विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत के न्यायाधीश राजेश कटारिया के समक्ष अधिवक्ता शरीफ शेख के माध्यम से आवेदन दायर किया है।

अदालत इस मामले की सुनवाई 14 फरवरी को करेगी।

अंग्रेजी साहित्य की प्रोफेसर और दलित और महिला अधिकार कार्यकर्ता सेन को छह जून 2018 को गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News