मुंबई में खसरा के 12 मामले सामने आए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 10:59 PM (IST)

मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) मुंबई में बुधवार को खसरा के 12 मामले सामने आने के साथ इस साल इसके कुल आंकड़े बढ़ कर 432 हो गये हैं। हालांकि, इस रोग से मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

बीएमसी के अनुसार, मृतकों की संख्या अब भी आठ है जबकि खसरा से संदिग्ध मौत के मामलों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

बीएमसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 51 स्वास्थ्य केंद्रों में नौ महीने से पांच साल तक के आयु वर्ग के कुल 1,88,013 बच्चों में से 17,884 को खसरा-रूबेला टीके की अतिरिक्त खुराक दी गई है।

महाराष्ट्र में इस साल सात दिसंबर तक खसरा के 874 मामले सामने आये हैं, जबकि इससे कुल 18 बच्चों की मौत हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News