सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 444 अंक टूटा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 10:08 AM (IST)

मुंबई, छह दिसंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के रुख के साथ खुले।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 444.53 अंक टूटकर 62,390.07 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 123.15 अंक के नुकसान से 18,577.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, इन्फोसिस, डॉ. रेड्डीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सनफार्मा, नेस्ले और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में थे।
इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। वहीं जापान का निक्की लाभ में था। सोमवार को वॉल स्ट्रीट नुकसान के साथ बंद हुआ था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News