स्पिनी ने सभी कर्मचारियों के लिए ईएसओपी पेश किया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 09:48 PM (IST)

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा समर्थित पुरानी कारों के खुदरा मंच स्पिनी ने अपने कर्मचारियों के लिए शेयर विकल्प स्वामित्व योजना (ईएसओपी) शुरू करने की घोषणा की है। इसमें कंपनी के साथ एक साल पूरा करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं।

स्पिनी के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पिछले दौर में ईएसओपी प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की संख्या के अलावा, 5,000 से अधिक कर्मचारियों में से 3,000 से 3,500 कर्मचारी इस बार प्रस्ताव के लिए पात्र होंगे। कंपनी के साथ एक वर्ष पूरा करने वाले कर्मचारी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।’’
स्पिनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीरज सिंह ने कहा, ‘‘हमने एक स्वस्थ कामकाजी माहौल और एक मजबूत मूल्य प्रणाली के पोषण पर ध्यान केंद्रित किया है। हमारा इनाम ‘टीम-वर्क’ और साझा स्वामित्व पर केंद्रित है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News