महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 541नये मामले, दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 07:53 PM (IST)

मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 541 नये मामले सामने आये , जबकि इस महामारी के कारण दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 81,19,345 हो गई, जबकि महामारी से जान गंवाने वालों का आकड़ा 1,48,329 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 546 मरीजों के ठीके होने से कोरोना वायरस से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 79,67,314 हो गई है और अब राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन 3,702 मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में नवी मुंबई और नागपुर संभागों में दो मरीजों की जान चली गयी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.13 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।
मुंबई में कोविड-19 के मामले बढ़कर 11,48,859 हो गये और मृतक संख्या 19,729 हो गयी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News