कोटक समूह में निवेश सलाहकार कारोबार की मुख्य कार्यपालक अधिकारी होंगी लक्ष्मी अय्यर

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 08:22 PM (IST)

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) कोटक समूह ने शुक्रवार को शीर्ष स्तर पर फेरबदल करते हुए लक्ष्मी अय्यर को अपने निवेश सलाहकार कारोबार का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
मुख्य निवेश अधिकारी (निश्चित आय) और संपत्ति प्रबंधन कारोबार में उत्पादों की प्रमुख अय्यर, श्रीकांत सुब्रमण्यम का स्थान लेंगी। सुब्रमण्यम को पहले कोटक चेरी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था।
कंपनी के एक बयान के मुताबिक, दीपक अग्रवाल, अब कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (केएमएएमसी) में मुख्य निवेश अधिकारी (निश्चित आय) होंगे। जबकि अभिषेक बिसेन को निश्चित आय प्रमुख नियुक्त किया गया है।
कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक श्रीनि श्रीनिवासन ने कहा कि अय्यर दो दशकों से अधिक समय से समूह से जुड़ी हुई हैं।
बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां एक नवंबर, 2022 से प्रभाव में आएंगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News