मुंबई के बोरीवली इलाके में पांच मंजिला इमारत ढही

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 02:00 PM (IST)

मुंबई, 19 अगस्त (भाषा) मुंबई के बोरीवली इलाके में शुक्रवार को खाली पड़ी पांच मंजिला खस्ताहाल इमारत ढह गई। हालांकि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। बीएमसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है।

उन्होंने कहा, "बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर में साईंबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ढह गई। मुंबई दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और अन्य वाहन, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।"
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) के आर-सेंट्रल वार्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इमारत को खस्ताहाल घोषित कर खाली करा लिया गया था।

उन्होंने कहा, "दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कहीं कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News