स्विच मोबिलिटी ने देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर वातानुकूलित बस का अनावरण किया

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 01:54 PM (IST)

मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकाई स्विच मोबिलिटी ने बृहस्पतिवार को यहां देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर वातानुकूलित बस का अनावरण किया।

ये बसें मुंबई नगर निकाय की सार्वजनिक परिवहन इकाई बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट)उपक्रम के मौजूदा डबल-डेकर बेड़े की जगह लेंगी।

अभी तक, स्विच ब्रिटेन में अपनी डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन कर रही थी।

कंपनी ने कहा कि स्विच इंडिया ने पहले ही मुंबई में 200 इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बसों का ऑर्डर बुक किया है और देश के प्रमुख क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक डबल-डेकर श्रेणी में एक प्रमुख स्थान की खोज में है।

स्विच मोबिलिटी इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईेओ) और स्विच मोबिलिटी लिमिडेट के सीओओ महेश बाबू ने ''पीटीआई-भाषा'' को बताया कि हमारे पास पहले से ही मुंबई में 200 इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बसों का ऑर्डर है। हम इस वित्त वर्ष (2022-23) में इनमें से 50 बसों की आपूर्ति करेंगे। इसके अलावा कई और शहर इन बसों के लिए हमारे साथ चर्चा कर रहे हैं।

कई कंपनियों के साथ चर्चा के बीच बाबू ने कहा कि हम अगले साल कुल 150-250 बसें देने की उम्मीद कर रहे हैं।

इस साल अप्रैल में स्विच मोबिलिटी ने भारत और ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक बसों और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए 30 करोड़ पाउंड के निवेश की घोषणा की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News