मुद्रास्फीति का देश में स्मार्टफोन की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा : सैमसंग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 08:36 PM (IST)

मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माता सैमसंग का मानना है कि मुद्रास्फीति को लेकर जारी चिंताओं का देश में स्मार्टफोन की बिक्री पर खास फर्क नहीं पड़ेगा।
सैमसंग के उत्पाद विपणन प्रमुख आदित्य बब्बर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी को उसके हाल ही में पेश फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन के लिए एक दिन में 50,000 बुकिंग मिली हैं।
सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड4 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। यह कंपनी की सबसे महंगी स्मार्टफोन श्रृंखला है। इस स्मार्टफोन के सबसे अधिक दाम वाले संस्करण की कीमत करीब 1.85 लाख रुपये है।
बब्बर ने कहा, ‘‘हमारे सभी आंतरिक अनुमान बताते हैं कि बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री अच्छी संख्या में बढ़ेगी।’’
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आसान वित्त सुविधा की पेशकश ब्रांड द्वारा अपनाई गई सबसे बड़ी रणनीतियों में से एक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News