महानगर गैस लि. ने पीएनजी, सीएनजी के दाम घटाए

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 10:13 PM (IST)

मुंबई, 16 अगस्त (भाषा) महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) और वाहन ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी की कीमतों में कटौती की है। सरकार द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बढ़ाए जाने के बाद कंपनी ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएनजी के दाम चार रुपये प्रति घनमीटर घटाकर 48.50 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं सीएनजी के दाम छह रुपये किलोग्राम घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम किए गए हैं।
एमजीएल ने बयान में कहा कि कीमतों में संशोधन के बाद आर्थिक राजधानी के वाहन मालिक अन्य ईंधन की तुलना में सीएनजी की लागत में 48 प्रतिशत की बचत कर पाएंगे। वहीं पीएनजी के मामले में सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाली तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की तुलना में उपभोक्ताओं को 18 प्रतिशत की बचत होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News