आयातकों की मजबूत डॉलर मांग से रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 79.74 रुपये प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 09:53 PM (IST)

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 12 पैसे फिसलकर 79.74 रुपये के भाव पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण घरेलू मुद्रा की विनिमय दर में गिरावट आई।

तेल आयातक कंपनियों की मजबूत डॉलर मांग तथा व्यापार घाटा को लेकर चिंताओं के कारण भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई। हालांकि शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों के शेयरों में निवेश के कारण रुपया बड़ी गिरावट से बच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.67 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 79.63 के उच्चस्तर और 79.74 के निचले स्तर तक गया। अंत में रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 79.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पिछले कारोबारी सत्र यानी बृहस्पतिवार को रुपया 37 पैसे टूटकर 79.62 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर की मांग-आपूर्ति के अंतर और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में एशियाई मुद्राओं में भारतीय रुपये का प्रदर्शन कमजोर रहा।’’
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत बढ़कर 105.36 पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत बढ़कर 100.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
इसके अलावा बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.18 अंक की तेजी के साथ 59,462.78 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 3,040.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News