ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का पहली तिमाही का कर के बाद लाभ दो गुना बढ़कर 280 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 10:55 AM (IST)

मुंबई, 11 अगस्त (भाषा) ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का जून तिमाही में कर के बाद समेकित शुद्ध लाभ दो गुना से भी अधिक बढ़कर 280 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष समान तिमाही में कंपनी को 106 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व 65 फीसदी बढ़कर 5,675 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष जून तिमाही में 3,449 करोड़ रुपये था।

कंपनी का ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास से पहले की कमाई) दोगुना होकर 434 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 217 करोड़ रुपये था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News