एयरटेल अफ्रीका ने सिटी के साथ 12.5 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता किया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 05:07 PM (IST)

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) एयरटेल अफ्रीका ने अमेरिकी बैंकिंग प्रमुख सिटी के साथ 12.5 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता किया है।

कंपनी अफ्रीका के 14 देशों में दूरसंचार और मोबाइल मनी सेवाओं का संचालन करती है।

एयरटेल अफ्रीका ने कहा कि सिटी के साथ समझौते में स्थानीय मुद्राओं और अमेरिकी डॉलर, दोनों में उधार लेना शामिल है।

दूरसंचार कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस सुविधा की अवधि सितंबर 2024 तक की है और इसका इस्तेमाल एयरटेल अफ्रीका के संचालन और उसकी चार सहायक कंपनियों में निवेश का समर्थन करने के लिए किया जाएगा।’’
सिटी के दक्षिण एशिया में कॉरपोरेट बैंकिंग के प्रमुख के बालासुब्रमण्यम ने कहा यह समझौता दूरसंचार क्षेत्र में सिटी इंडिया द्वारा किया गया पहला प्रदर्शन-संकेत आधारित सौदा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News