मुंबई पुलिस गुमशुदा बच्चों को माता-पिता से मिलवाने के लिए शुरू करेगी अभियान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 11:23 AM (IST)

मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) मुंबई पुलिस जल्द ही लापता या अगवा किए गए बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए ‘ऑपरेशन रीयूनाइटेड’ शुरू करने जा रही है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन रीयूनाइटेड’ 75वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को शुरू होगा और 15 सितंबर तक चलेगा। इस पहल को सफल बनाने के वास्ते शहर की पुलिस ने गुमशुदा और अगवा किए गए बच्चों का पता लगाने के लिए नागरिकों से भी मदद मांगी है।

अधिकारी ने बताया कि महीने भर चलने वाले इस अभियान के दौरान पुलिस ऐसे बच्चों के माता-पिता का भी पता लगाएगी और उन्हें उनके परिवारों से मिलाने में मदद करेगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोगों से संदिग्ध हालत में नजर आने वाले बच्चों और रेलवे स्टेशन, बस अड्डे व सड़कों पर भीख मांगने वालों तथा कूड़ा बीनने वाले बच्चों की सूचना हेल्पलाइन नंबर 100 या 1098 पर देने की अपील की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News