शिवसेना के चुनाव चिह्न की लड़ाई : उद्धव ठाकरे गुट ने दस्तावेज जमा करने के लिए मांगे चार हफ्ते

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 09:29 PM (IST)

मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावेदारी के समर्थन में दस्तावजे जमा कराने के लिए चार हफ्ते का समय निर्वाचन आयोग से मांगा है। पार्टी नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पिछले महीने निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को आठ अगस्त तक पार्टी के चुनाव चिह्न ‘तीर और धनुष’’ पर अपने-अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज जमा कराने को कहा था।
ठाकरे के प्रति निष्ठावान अनिल देसाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने निर्वाचन आयोग से चार हफ्ते का समय मांगा है क्योंकि बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है। पहले अर्जी पर फैसला हो जाए,इस मुद्दे (चुनाव चिह्न पर) पर बाद में फैसला हो सकता है।’’
उल्लेखनीय है कि चार अगस्त को उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से कहा था कि वह एकनाथ शिंदे गुट की अर्जी पर कार्रवाई नहीं करे जिसमें उसे वास्तविक शिवसेना मानने और पार्टी चुनाव चिह्न आवंटित करने का अनुरोध किया गया है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News