परब से ‘संबद्ध’ रिजॉर्ट को ध्वस्त करने की मांग को लेकर रत्नागिरी जाएंगे सोमैया

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 01:50 PM (IST)

मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को कहा कि वह दापोली शहर में ‘अवैध रूप से निर्मित’ रिजॉर्ट को ध्वस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले का दौरा करेंगे।

यह रिजॉर्ट शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब से कथित तौर से संबंधित है।

पूर्व सांसद सोमैया इस रिजॉर्ट को ध्वस्त करने की मांग को लेकर इस साल भी दापोली गए थे। ऐसा आरोप है कि यह रिजॉर्ट आवश्यक अनुमति लिए बिना बनाया गया है।

उद्धव ठाकरे नीत पूर्ववर्ती राज्य सरकार में परिवहन मंत्री रहे परब ने रिजॉर्ट से कोई संबंध होने से इनकार किया और कहा कि उन्होंने विवादित रिजॉर्ट से उनका नाम जोड़े जाने के लिए सोमैया के खिलाफ मानहानि का एक मामला दायर किया है।

सोमैया आरोप लगाते रहे हैं कि दापोली में स्थित रिजॉर्ट का संबंध परब से है और परब ने इसके निर्माण में तटीय नियमन क्षेत्र समेत कई नियमों का उल्लंघन किया।
सोमैया ने कहा कि रत्नागिरी के जिलाधीश और अन्य प्राधिकारियों को दापोली स्थित रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए इस साल जनवरी में आदेश मिला था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं रिजॉर्ट को ध्वस्त करने की अपनी मांग को दोहराने के लिए मंगलवार को दापोली जा रहा हूं और प्राधिकारियों से आदेशों को लागू करने में देरी के पीछे की वजहें पुछूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें कितने दिन इंतजार करना होगा? हमें पूरा सौदा मिल गया है और निर्माण अवैध है। यहां तक कि केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने इसे अवैध पाया है। इस संबंध में लिखित आदेश भी हैं।’’
जब केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है, तो दापोली जाने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर सोमैया ने कहा, ‘‘मैंने अपने फैसले के बारे में उन्हें बता दिया है।’’
उन्होंने कहा कि रिजॉर्ट के खिलाफ पर्याप्त सरकारी आदेश हैं लेकिन अभी तक कोई भी लागू नहीं किया गया है।
वहीं, परब ने कहा कि सोमैया ने ‘‘40 से भी अधिक बार’’ उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं और वह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस रिजॉर्ट से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछेगी, तो मैं सवालों का जवाब दूंगा। मैंने इस विवादित रिजॉर्ट से मेरा नाम जोड़ने के लिए सोमैया के खिलाफ मानहानि का मामला भी दर्ज कराया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News