पनवेल में 352 करोड़ मूल्य की हेरोइन बरामद होने की जांच महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी गई

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 12:02 AM (IST)

मुंबई, छह अगस्त (भाषा) मुंबई के पास पनवेल से 352 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद होने की जांच महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को हस्तांतरित की गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पड़ोसी नवी मुंबई की पुलिस ने पिछले महीने पंजाब पुलिस के सहयोग से पनवेल में एक कंटेनर यार्ड से मादक पदार्थ की खेप जब्त की थी।

नवी मुंबई अपराध शाखा ने भी इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक को पंजाब से, तो दूसरे को गुजरात के गांधीधाम से पकड़ा गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दायरे को देखते हुए पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ ने शुक्रवार को मामले को एटीएस को हस्तांतरित करने का आदेश दिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News