स्थानीय उत्पादन बढ़ने से 2021-22 में मोबाइल फोन का आयात 33 प्रतिशत घटा : रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 10:14 PM (IST)

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम की वजह से देश के मोबाइल आयात में उल्लेखनीय गिरावट आई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021-22 में मोबाइल फोन का आयात 33 प्रतिशत घटा है जबकि इस दौरान स्थानीय स्तर पर उत्पादन 26 प्रतिशत बढ़ा है।
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मोबाइल फोन के स्थानीय उत्पादन की वृद्धि दर 2015-16 से 2020-21 के दौरान 33 प्रतिशत रही है। हालांकि, वित्त वर्ष 2021-22 में यह रफ्तार कुछ घटकर 24 से 26 प्रतिशत रह गई।
रिपोर्ट कहती है कि उत्पादन में यह वृद्धि चिप के मौजूदा संकट के बावजूद हासिल हुई है। वहीं तीन वैश्विक विनिर्माताओं ने 2021-22 में पीएलआई उत्पादन लक्ष्य को हासिल किया है।
रेटिंग एजेंसी का कहना है कि चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम तथा उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना की वजह से स्थानीय स्तर पर मोबाइल फोन का उत्पादन बढ़ा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में मोबाइल का आयात सालाना आधार पर 33 प्रतिशत घट गया। वहीं इस दौरान मोबाइल के लिए चीन पर निर्भरता भी घटकर 60 प्रतिशत रह गई, जो 2020-21 में 64 प्रतिशत थी।
हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय उत्पादन में भारी बढ़ोतरी के बावजूद 2021-22 में चीन से फोन-उपकरणों का आयात 60 प्रतिशत रहा है। हालांकि, यह इससे पिछले वित्त वर्ष के 64 प्रतिशत से कम है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News