साझा सेवा केंद्रों के जरिये अपने इलेक्ट्रिक वाहन बेचेगी बाउंस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 07:47 PM (IST)

मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप बाउंस ने मंगलवार को ग्रामीण बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार के ई-गवर्नेंस सेवा वितरण नेटवर्क साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के साथ भागीदारी की घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी के तहत, बाउंस साझा सेवा केंद्रों के नेटवर्क के जरिये अपने उत्पादों की बिक्री करेगी।
सीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की एक विशेष उद्देश्यीय इकाई है, जो ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) को ग्रामीण ई-स्टोर शुरू करने का विकल्प देती है।
बाउंस ने बयान में कहा कि शुरुआत में कंपनी बाउंस इनफिनिटी ई-स्कूटर, फ्लीट रेंटल सर्विस और दोपहिया और तिपहिया वाहनों की रेट्रोफिटिंग की पेशकश करेगी।
कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी से बाउंस का लक्ष्य भारत भर के सात लाख से अधिक गांवों में अपनी विभिन्न उपभोक्ता केंद्रित पेशकशों के जरिये परिवहन व्यवस्था में सुधार करना होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News